scorecardresearch
 

सरकार का एक महीना: PM मोदी ने लिखी देश के नाम चिट्ठी, 'हमें नहीं मिला 100 दिन का हनीमून पीरियड'

सरकार का एक महीना पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग लिखा है. उन्होंने लिखा है कि उनकी सरकार को बाकी सरकारों की तरह 100 दिन के हनीमून पीरियड का सुख नहीं मिला और अब तक जितने भी फैसले सरकार ने लिए, वे राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर ही लिए.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

सरकार का एक महीना पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग लिखा है. उन्होंने लिखा है कि उनकी सरकार को बाकी सरकारों की तरह 100 दिन के हनीमून पीरियड का सुख नहीं मिला और अब तक जितने भी फैसले सरकार ने लिए, वे राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर ही लिए.

Advertisement

उन्होंने लिखा है, 'हर सरकार का शुरुआती समय होता है, जिसे मीडिया के मित्र 'हनीमून पीरियड' कहते हैं. पिछली सरकारें 100-100 और इससे भी ज्यादा दिन के 'हनीमून पीरियड' का सुख लेती रही हैं. लेकिन जाहिर है कि यह सुख मुझे नहीं मिला. 100 दिन छोड़िए लोगों ने 100 घंटे में ही आरोप लगाने शुरू कर दिए. लेकिन जब कोई सिर्फ देश सेवा के मकसद से काम कर रहा हो तो उसे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. इसीलिए मैं काम करता रहता हूं और इसी से संतोष मिलता है.'

मोदी ने लिखा है, 'आज हमारी सरकार को एक महीना पूरा हो गया. लोगों का सहयोग और प्यार अभिभूत करने वाला है और इससे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. पिछले 67 साल के मुकाबले हमारा एक महीना कुछ भी नहीं है, लेकिन पिछले एक महीने में हमारी टीम के हर सदस्य ने अपना हर पल लोगों के कल्याण की दिशा में लगाया है. हमारा हर फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है.'

Advertisement

मोदी ने लिखा है कि एक महीने में उनका आत्मविश्वास और संकल्प और मजबूत हुआ है, और इसका श्रेय मैं अपने मंत्रिमंडल के सामूहिक अनुभव और बतौर सीएम अपने चार कार्यकाल को श्रेय देता हूं. लोगों के प्यार और अधिकारियों सहयोग से भी आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Advertisement