scorecardresearch
 

ब्रिटेन के 30 लाख पुरूष करते हैं मेकअप

ऐसा जान पड़ता है कि पुरूष भी महिलाओं की ही तरह सुंदर दिखना पसंद करते हैं क्योकि ब्रिटेन के करीब 30 लाख पुरूषों ने मैक अप करने की बात स्वीकार की है.

Advertisement
X

Advertisement

ऐसा जान पड़ता है कि पुरूष भी महिलाओं की ही तरह सुंदर दिखना पसंद करते हैं क्योकि ब्रिटेन के करीब 30 लाख पुरूषों ने मैक अप करने की बात स्वीकार की है.

एक नये अध्ययन के मुताबिक सात पुरूषों में एक ने स्वीकार किया कि वे आईलाइनर, नेल वार्निश और उम्र कम दिखाने वाली क्रीम लगाते हैं.

अध्ययन में शामिल किए गए पुरूषों में से हर चार में एक ने दावा कि सप्ताह में कम से कम एक बार वे ऐसा करते हैं और उन्हें अकेला पब में जाना भी अच्छा नहीं लगता है.

ओपिनयन रिसर्च नामक संगठन के इस अध्ययन के मुताबिक मेकअप करने वाले पुरूषों में एक तिहाई लोग अपनी बीवी या अपनी गर्लफ्रेंड की प्रसाधन सामग्री का उपयोग करते हैं. करीब 40 प्रतिशत महिलाएं उन्हें इस कार्य में सहयोग करती हैं.

Advertisement

डेली मेल की खबर के मुताबिक पुरूषों के सबसे लोकप्रिय प्रसाधन उत्पादों में हेयर डाई, आंखों की मालिश करने वाली क्रीम, उम्र निरोधक उत्पाद, आई लाइनर, फेस पाउडर, नेल वार्निश आदि हैं.

Advertisement
Advertisement