scorecardresearch
 

हैती को मदद के लिए 30 देश हो रहे एकजुटः अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि भूकंप से तबाह हुए हैती की मदद करने के लिए करीब 30 देशों ने या तो अपनी ओर से बड़ी सहायता दे दी है या सहायता देने की तैयारी में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा कि 260 लोगों वाले आठ दलों को पहले ही मदद के लिए हैती भेजा जा चुका है.

Advertisement
X

अमेरिका ने कहा है कि भूकंप से तबाह हुए हैती की मदद करने के लिए करीब 30 देशों ने या तो अपनी ओर से बड़ी सहायता दे दी है या सहायता देने की तैयारी में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा कि 260 लोगों वाले आठ दलों को पहले ही मदद के लिए हैती भेजा जा चुका है. यह दल वहां जाकर मलबे में से संभावित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि अभी यह सूची और बढ़ सकती है लेकिन हमारी उम्मीद है कि 30 देशों की ओर से भेजी गई मदद या तो हैती पहुंच गई है या पहुंचने वाली है.’ क्राउले ने कहा कि अमेरिकी दलों के अलावा आइसलैण्ड, स्पेन आदि देशों ने भी हैती की सहायता के लिए दल भेजा है.

हैती को मदद के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पहले ही बताया था कि चीन, डोमिनिक रिपब्लिक, फ्रांस और वेनेजुएला की ओर से भी मदद भेजी गई है. क्राउले ने इस विभीषिका में पहली अमेरिकी की मौत की सूचना देते हुए बताया कि हैती में आए भूकंप में अमेरिका की सांस्कृतिक मामलों की अधिकारी विक्टोरिया डीलांग की भी मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement