scorecardresearch
 

असम में पुलिस की फायरिंग में 30 लोग घायल

असम में कछार जिले के रंगपुर इलाके में भीड़ के उग्र होने के बाद की गई पुलिस की गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक और सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने सेना से सतर्क रहने को कहा है और जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Advertisement
X

असम में कछार जिले के रंगपुर इलाके में भीड़ के उग्र होने के बाद की गई पुलिस की गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक और सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने सेना से सतर्क रहने को कहा है और जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Advertisement

रंगपुर इलाके में तीन धार्मिक स्थानों पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने की खबर जिले में फैलने के बाद कल रात लोगों के एक समूह ने वाहन जलाए और पथराव किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन इसके बाद भी हिंसा जारी रहने पर पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिगांता बोरा और सात अन्य पुलिसकर्मियों समेत करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों को सिलचर चिकित्सकीय कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रहा है.

वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement