scorecardresearch
 

बीएसएफ ने किया खुलासा- सीमा पार 30-40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

जम्मू-कश्मीर में सीमा के उस पार पाकिस्तान में भारतीय सीमा में घुसपैठ की बड़ी साजिश तैयार है. सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के अनुसार सीमा के उस पार सांबा सेक्टर में 30 से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में सीमा के उस पार पाकिस्तान में भारतीय सीमा में घुसपैठ की बड़ी साजिश तैयार है. सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के अनुसार सीमा के उस पार सांबा सेक्टर में 30 से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं.

छोटे-छोटे समूह में घुसपैठ की कोशिश
जम्मू में सीमा सुरक्षा बल के आईजी राकेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी. शर्मा के अनुसार ये आतंकी छोटे-छोटे समूहों में सीमा के अंदर घुसपैठ की फिराक में हैं. सीमा सुरक्षा बल के अनुसार ये आतंकी 15 अगस्त से पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में हैं.

सीमा पर चौकसी बढ़ी
स्थिति के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर 200 किलोमीटर के दायरे में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सीमा की चौकसी के लिए निगरानी तेज कर दी गई है.

गुरुवार को भी हुई थी कोशिश
गुरुवार रात को भी सांबा सेक्टर में 4 आतंकवादियों के मूवमेंट को देने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कार्रवाई की थी और घुसपैठियों को वापस भागने पर मजबूर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement