scorecardresearch
 

जब अमेरिका का टाइम्स स्‍क्‍वॉयर बना 'योग स्‍क्‍वॉयर'

इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में योग की 'गूंज' रही. अमेरिका का ऐतिहासिक टाइम्स स्‍क्‍वॉयर भी इस मौके पर 30 हजार लोगों की मौजूदगी से 'योग स्क्वॉयर' में तब्दील हो गया.

Advertisement
X
21 जून को दुनिया भर में मनाया गया विश्व योग दिवस
21 जून को दुनिया भर में मनाया गया विश्व योग दिवस

इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में योग की 'गूंज' रही. अमेरिका का ऐतिहासिक टाइम्स स्‍क्‍वॉयर भी इस मौके पर 30 हजार लोगों की मौजूदगी से 'योग स्क्वॉयर' में तब्दील हो गया.

Advertisement

रंग बिरंगे ड्रेस पहने करीब 30 हजार लोगों ने योगासन कर पहले इंटरनेशनल योग दिवस मनाया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टाइम्स स्‍क्‍वॉयर पर योगाभ्यास देखा. उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया और इसमें भागीदारी करने तथा इस दिन को सफल बनाने को लेकर लोगों की सराहना की.


सुषमा ने दी बधाई

सुषमा ने इस मौके पर कहा, 'मैं आपको बधाई देती हूं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है और आपने अपनी विशाल भागीदारी से इसे दोगुना ऐतिहासिक बना दिया. आप सब अब योगदूत हैं.

'तनाव से राहत देता है योग'
उन्होंने कहा कि योग तनाव से राहत दे सकता है. टाइम्स स्‍क्‍वॉयर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक  श्री श्री रविशंकर, अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड और संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी भी मौजूद थे.

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement