इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में योग की 'गूंज' रही. अमेरिका का ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वॉयर भी इस मौके पर 30 हजार लोगों की मौजूदगी से 'योग स्क्वॉयर' में तब्दील हो गया.
रंग बिरंगे ड्रेस पहने करीब 30 हजार लोगों ने योगासन कर पहले इंटरनेशनल योग
दिवस मनाया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टाइम्स स्क्वॉयर पर योगाभ्यास देखा. उन्होंने इस
दिन को ऐतिहासिक करार दिया और इसमें भागीदारी करने तथा इस दिन को सफल बनाने को
लेकर लोगों की सराहना की.
United by Yoga. More pics from the Summer Solstice event at
Times Square pic.twitter.com/wSshJ1ujUB
— Vikas
Swarup (@MEAIndia) June 21,
2015
'तनाव से राहत देता है योग'
उन्होंने कहा कि योग तनाव
से राहत दे सकता है. टाइम्स स्क्वॉयर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर,
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड और संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी भी
मौजूद थे.
इनपुट भाषा