scorecardresearch
 

रामनाथ गोएनका पुरस्कार से सम्मानित हुए 31 पत्रकार

द हिन्दू के सिद्धार्थ वरदराजन और टाइम्स नाउ के अर्णब गोस्वामी समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के 31 पत्रकारों को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए रामनाथ गोएनका पुरस्कार से सम्मानित किया.

Advertisement
X

द हिन्दू के सिद्धार्थ वरदराजन और टाइम्स नाउ के अर्णब गोस्वामी समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के 31 पत्रकारों को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए रामनाथ गोएनका पुरस्कार से सम्मानित किया.
वरदराजन को प्रिंट मीडिया की श्रेणी में जहां ‘वर्ष का पत्रकार’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं गोस्वामी को यह सम्मान इलेक्ट्रोनिक मीडिया के क्षेत्र में दिया गया. रिपरेटिंग के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने वाले पत्रकारों में बिजनेस स्टैंडर्ड की अदिति फडनिस, इंडियन एक्सप्रेस के प्रणव ढाल सामंत और न्यूज 24 के अजीत अंजुम शामिल है.
भारत के छिपे हुए विविधता को लोगों के सामने लाने के प्रयास के लिए मलयाला मनोरमा के जीजी पाल और एनडीटीवी इंडिया के कमान खान पुस्कृत किये गए, जबकि हिन्दी पत्रकारित के क्षेत्र में आउटलुक की गीताश्री और आज तक के अभिसार शार्मा चुने गए.
पुरस्कार प्रदान करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि पत्रकारिता के कर्तव्य बाजार से निर्धारित नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं केवल यह कह सकती हूं कि पेड न्यूज से खबरें खराब होती हैं जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष प्रेस के उद्देश्य में बाधा उत्पन्न होती है.

Advertisement
Advertisement