scorecardresearch
 

भावनगर में मातम के बावजूद कराई शादी, एक्सीडेंट में 31 बरातियों की मौत

सुबह जब बारात निकली थी तो दूल्हा दूसरी गाड़ी में निकला था, जिस वजह से वह पहले शादी स्थल पर पहुंच गया. हालांकि परिवार वालों ने यह फैसला किया कि दूल्हे को इस घटना की जानकारी नहीं जाएगी और शादी संपन्न कराई जाएगी.

Advertisement
X
भावनगर
भावनगर

Advertisement

गुजरात के भावनगर में मंगलवार को एक शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई. दरअसल भावनगर से सुबह-सुबह खबर आई थी कि यहां बारात लेकर जा रहा एक ट्रक नाले में जा गिरा जिसकी वजह से 31 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए. इस ट्रक में दूल्हे विजय के मां-बाप की भी मौके पर ही मौत हो गई.

सुबह जब बारात निकली थी तो दूल्हा अलग गाड़ी में निकला था, जिस वजह से वह पहले शादी स्थल पर पहुंच गया. हालांकि परिवार वालों ने यह फैसला किया कि दूल्हे को इस घटना की जानकारी नहीं जाएगी और शादी संपन्न कराई जाएगी.

दूल्हे को बताया गया कि ट्रक पंचर हो गया है, इसलिए बाकी बरातियों को मौके पर पहुंचने में देरी हो रही है. दूल्हे से कहा गया कि शादी का मुहूर्त बीत रहा है, इसलिए बेहतर होगा कि वह इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाए. इस तरह शादी करा दी गई.

Advertisement

शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दूल्हे को इस पूरे घटना की जानकारी दी गई. लेकिन दूल्हे के लिए यह मुश्किल था कि वह शादी की खुशी जाहिर करे या मां बाप के मरने का गम मनाए.

Advertisement
Advertisement