भूकंप की त्रासदी के बाद जापान से भारतीयों का पहला जत्था राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है.
बुधवार रात साढ़े नौ बजे टोक्यो से 310 भारतीयों को लेकर एक विमान नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर इन लोगों के रेडिएशन लेवल की भी जांच की गई.
जापान में नाचती मौत से पीछा छुड़ाकर जैसे-तैसे लोग भारत की धरती पर पहुंचे, तो एक सुकून भरी तसल्ली इनकी आंखों से झांक रही थी. टोक्यो से लौटने वाले 310 भारतीयों के इस जत्थे में छोटे-छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और नौजवान सभी शामिल थे.
जापान में भूकंप-सुनामी और न्यूकलियर रेडिएशन के चलते हर तरफ़ अफ़रा-तफ़री है. खाने-पीने की चीज़ों से लेकर दूसरी बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल पड़ा हुआ है. हज़ारों भारतीय अब भी जापान में फंसे हुए हैं. रेडिएशन का बढ़ता दायरा रूस और दूसरे पड़ोसी देशों तक फैल रहा है.
ग़ैरमुल्कों के लोग वहां से जैसे-तैसे भाग रहे हैं, इसलिए हवाई टिकटों के लिए भी भारी मारामारी है. ऐसे डरावने हालात से बचकर जो लोग भारत लौट आए हैं, वे ख़ुद को ख़ुशकिस्मत मान रहे हैं.