scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों के 32 लाख प्रवासी: सर्वेक्षण

‘मराठियों का महाराष्ट्र’ की हिमायत करने वाले लोगों को शायद यह आंकड़ा रास न आए क्योंकि एक सर्वेक्षण के मुताबिक इस राज्य में 1991-2001 के बीच देश के अन्य भागों से 32 लाख से अधिक लोग आएं, जो राज्य की कुल आबादी का 3.3 प्रतिशत है.

Advertisement
X

Advertisement

‘मराठियों का महाराष्ट्र’ की हिमायत करने वाले लोगों को शायद यह आंकड़ा रास न आए क्योंकि एक सर्वेक्षण के मुताबिक इस राज्य में 1991-2001 के बीच देश के अन्य भागों से 32 लाख से अधिक लोग आएं, जो राज्य की कुल आबादी का 3.3 प्रतिशत है.

राज्य की विधानसभा के पटल पर रखी गयी महाराष्ट्र आर्थिक समीक्षा 2009-10 में कहा गया है, ‘‘1991-2001 के दौरान राज्य में कुल 32.8 लाख प्रवासी आए, इनमें से 32 लाख प्रवासी देश के अन्य हिस्सों से आए, जो कुल आबादी का 3.3 फीसदी है.’’

समीक्षा के अनुसार, ‘‘इस दशक के दौरान लगभग 0.48 लाख लोग अन्य देशों से आए, जो राज्य की आबादी का 0.05 फीसदी है.’’

Advertisement
Advertisement