कई भारतीय इंटरनेट उपभोक्ता Pastebin, DailyMotion and Github जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल
और वोडाफोन के कई उपभोक्ता यह शिकायत कर रहे हैं कि ये वेबसाइट उनके कंम्पूयटर और मोबाइल पर नहीं खुल रहे हैं.
कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि ये सारी वेबसाइट टेलीकॉम विभाग के निर्देश पर ब्लॉक की गई हैं. कथित तौर पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में 17 दिसंबर
को नोटिफिकेशन जारी किया था.
ट्विटर पर प्रणेश प्रकाश नाम के एक शख्स ने सर्कुलर के स्क्रीन शॉट को ट्विटर पर पोस्ट किया. इस नोटिफिकेशन में 32 वेबसाइट
का जिक्र है.इसमें Pastebin, वीडियो शेयरिंग वेबसाइट Vimeo और DailyMotion, इंटरनेट आर्कइव साइट archive.org और Github.com जैसे वेबसाइट
शामिल हैं.
Insane! Govt orders blocking of 32 websites including @internetarchive @vimeo @github @pastebin #censorship #FoEx pic.twitter.com/F75ngSGohJ
— Pranesh Prakash
(@pranesh_prakash) December 31,
2014
इन वेबसाइटों को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के 69A सेक्शन के तहत ब्लॉक किया गया है. इस सर्कुलर की विश्वसनीयता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.