scorecardresearch
 

नाटो के हवाई हमले में 33 अफगान नागरिक मारे गए

नाटो के हवाई हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए. इस बात की जानकारी सोमवार को अफगान सरकार ने दी. गलत स्थान पर बमबारी की एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है और इसने शीर्ष अमेरिकी कमांडर को एक बार फिर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X

नाटो के हवाई हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए. इस बात की जानकारी सोमवार को अफगान सरकार ने दी. गलत स्थान पर बमबारी की एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है और इसने शीर्ष अमेरिकी कमांडर को एक बार फिर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

हमले में मरने वाले आम नागरिकों में चार महिलाएं और एक बच्चा था. उन्हें तालिबान आतंकवादी समझकर उनपर हमला किया गया था. शीर्ष जमीनी कमांडर अमेरिकी जनरल स्टानले मैकक्रिस्टल ने घटना के लिए राष्ट्रपति हामिद करजई से माफी मांगी. उन्होंने बार-बार विदेशी और अफगान बलों को चेतावनी दी है कि आम नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए वे हरसंभव कदम उठाएं.

यह हमला नाटो बलों द्वारा दक्षिण में व्यापक अभियान शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुआ. इसमें कम से कम नौ अफगान नागरिक तब मारे गए जब एक राकेट एक मकान पर गिरा. मैकक्रिस्टल ने इसके लिए माफी मांगी है. करजई की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की निर्णय लेने वाली परिषद की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि ताजा घटना को उचित नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement

वक्तव्य में कहा गया है, ‘शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिला है कि नाटो ने दायकुंडी प्रांत के गुजरां जिले में तीन वाहनों के काफिले पर रविवार को नाटो ने हमला किया. इसमें चार महिलाओं और एक बच्चे समेत कम से कम 33 लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हुए. यह घटना तब हुई जब वे कंधार जा रहे थे.’ यह घटना अफगानिस्तान में नाटो की गलत स्थान पर हवाई हमला करने के एक हफ्ते के भीतर तीसरी घटना है.

Advertisement
Advertisement