देशभर में रेलवे के 33 हजार से अधिक पुल ऐसे हैं जो सौ साल पुराने हैं यानी जिन्हें ब्रितानी हुकूमत ने बनवाया था.
रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया मध्य जोन में ऐसे पुलों की संख्या 3107, पूर्वी जोन में 2565, पूर्वी मध्य जोन में 2129, पूर्वी तटीय जोन में 698, उत्तरी जोन में 4850, उत्तरी मध्य जोन में 823, उत्तर पूर्व जोन में 874 तथा पूर्वोत्तर सीमांत जोन में 861 है.
इसके अलावा उत्तर पश्चिमी जोन में 903, दक्षिणी जोन में 2929, दक्षिण मध्य जोन में 4438, दक्षिण पूर्व जोन में 1448, दक्षिण मध्य पूर्व में 1278, दक्षिण पश्चिम जोन में 2055, पश्चिमी जोन में 2226 तथा पश्चिमी मध्य जोन में 1828 है. मुनियप्पा ने इसके साथ ही बताया कि पिछले तीन सालों में पुल ढहने के कारण किसी प्रकार का कोई रेल हादसा नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि पुलों की मरम्मत और पुननिर्माण का काम उनकी हालत के आधार पर किया जाता है, उम्र के आधार पर नहीं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों और जुलाई 2011 तक कुल 4183 रेल पुलों की मरम्मत की गयी.