scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल में आज राज्य पुलिस प्रशासन के 34 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया जिनमें 17 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल में आज राज्य पुलिस प्रशासन के 34 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया जिनमें 17 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.

गृह सचिव महेश कुमार गुप्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक  रेलवे के पद पर लखनऊ मे तैनात रहे चन्द्रप्रकाश और पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद के पद पर तैनात रहे बीपी त्रिपाठी के पदो में अदलाबदली कर दी गयी है.

लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवा के पद पर तैनात आदित्य मिश्र को बरेली में पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर अलीगढ़ में तैनात रहे बृजभूषण को मेरठ जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर भेज दिया गया है.

बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे सुशील कुमार सिंह को मुरादाबाद स्थित पीएसी सेंटर के पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है. मुरादाबाद पीएसी सेंटर के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात रहे विजय प्रताप सिंह को अलीगढ़ परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक तैनात कर दिया गया है.

पुलिस अभिसूचना मुख्यालय में अधीक्षक के पद पर लखनऊ में तैनात अशोक कुमार सिंह को गौतमबुद्ध नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement