भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने दावा किया कि शनिवार से प्रारंभ हो रहे चौतीसवें राष्ट्रीय खेलों का कोई सानी नहीं होगा. साथ ही यह अबतक का देश का सबसे बडा घरेलू खेल आयोजन होगा.
शनिवार से प्रारंभ हो रहे 34वें राष्ट्रीय खेलों की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलमाडी ने दावा किया कि इस बार के ये खेल अबतक के भव्यतम राष्ट्रीय खेल साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए झारखंड सरकार और झारखंड ओलंपिक संघ ने मिलकर जो खेल गांव और स्टेडियम तैयार किये है वह सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के है.
कलमाडी ने दावा किया कि 34वें राष्ट्रीय खेल इसमें भाग लेने वाले खिलाडियों के लिहाज से भी अबतक का सबसे बडा खेल का आयोजन साबित होगा.
उन्होंने कहा कि इनके आयोजन में विलंब अवश्य हुआ है लेकिन यह ऐसे समय पर आयोजित हो रहे है कि 2012 के लंदन ओलंपिक के ठीक पूर्व यह हमारी विभिन्न खेलों की टीमों के चयन के लिए परीक्षण खेलों का भी काम करेगी.
उन्होने कहा कि इन खेलों के दौरान ही विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय टीमों के लिए ओलंपिक खेलों के उददेश्य से खिलाडियों का चयन कर लिया जायेगा.