एक ओर पाकिस्तान बातचीत का राग अलाप रहा है. तो दुसरी ओर सरहद पर लगातार गोलाबारी भी किए जा रहा है. पिछले दो दिन के अंदर नियंत्रण रेखा (LoC) पर 35 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी से दहशत का माहौल है. कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में लगातार धमाके जारी है.
पाकिस्तान ने पुंछ के मानकोट सेक्टर में रिहायशी इलाकों पर गोले दागे. इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. दिल्ली में सेना, नौसेना और वायु सेना की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक करके वहां चल रहे आतंकी कैंपों को हमने खत्म कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. दो दिनों में 35 बार गोलाबारी की गई.
बता दें, पाकिस्तान की ओर से एयरस्ट्राइक के बाद से लगातार गोलाबारी की जा रही है. गुरुवार को सातवें दिन भी पाकिस्तान ने मोर्टार दागे. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की इस करतूत से एक महिला की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने लगातार जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी, मनकोट, खारी करमारा, देगवार सेक्टरों में भारी गोलाबारी और छोटी हथियारों की गोलाबारी की है. गुरुवार को सुबह 6 बजे से ही गोलाबारी शुरू हुई थी. इसके बाद LoC पर रूक-रूक पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई. इसका भारतीय सेना ने दृढ़ता और प्रभावी ढंग से जवाब दिया.
साल 2018 में LoC पर पाकिस्तान सेना सबसे ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया था. उसने पिछले करीब 2,936 बार गोलाबारी की थी. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच फ्लैग मीटिंग के दौरान संयम बरतने और समझौते का पालन करने के वादे के बाद भी सीजफायर कर रहा है.