scorecardresearch
 

चंबल नदी में बस गिरने से 35 लोगों की मौत

राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जा रही बस के मध्य प्रदेश के सरायचोला थाना क्षेत्र में रेलिंग तोडकर चम्बल नदी में गिर जाने से 35 लोगों की मृत्यु हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जा रही बस के मध्य प्रदेश के सरायचोला थाना क्षेत्र में रेलिंग तोडकर चम्बल नदी में गिर जाने से 35 लोगों की मृत्यु हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
 
यह जानकारी यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई. धौलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत के अनुसार मध्यप्रदेश के सरायचोला थाना क्षेत्र में मिनी बस रेलिंग को तोडती हुई चम्बल नदी में गिर गई. नाथावत के अनुसार 10 घायलों को धौलपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया है. शवों की पहचान के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि संभवत चालक द्वारा नियंत्रण खोने से दुर्घटना हुई.
 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बस दुर्घटना में 35 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुये सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने बचाव एवं राहत के बारे में तत्काल आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी है.

Advertisement
Advertisement