पाकिस्तान के पेशावर में भीड़भाड़ वाले एक बाजार में दो विस्फोटों में दो पत्रकारों समेत कम से कम 35 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उसके बाद इस्लामाबाद में भी एक विस्फोट हुआ.
पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद यह नवीनतम हमले हैं.
पुलिस के अनुसार खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के खबर सुपर मार्केट में पहले विस्फोट के कुछ ही घंटे बाद दूसरा विस्फोट हुआ. दरअसल दूसरे विस्फोट के समय तक बड़ी संख्या में संवाददाताओं और पुलिसकर्मियों समेत काफी लोग वहां एकत्र हो चुके थे. दोनों विस्फोट देर रात कुछ ही मिनटों के अंतराल में हुए.
बम निरोधक दस्ते शफकत मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि पहला विस्फोट एक होटल के स्नानागार में एक निम्न क्षमता वाले बम से हुआ जबकि दूसरा विस्फोट मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने किया.
पुलिस का कहना है कि हमलावर का सिर और शरीर के कुछ अन्य हिस्से बरामद किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोस्त मोहम्मद ने बताया कि हमले में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं. यह हमला दो मई को ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में मारे जाने के भीषणतम हमलों में एक था. यह ऐसे इलाके में हुआ जहां खानपान के अच्छे होटल, छात्रावास तथा आवासीय फ्लैट हैं.
मारे गए लोगों में दो पत्रकार भी हैं, जिनमें एक पाकिस्तान टुडे और दूसरा द न्यूज में काम करता था. घायलों में आठ पुलिसकर्मी भी हैं. इन सभी घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर है.
इन विस्फोटों के कुछ घंटे बाद इस्लामाबाद में सड़क किनारे एक विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बानी अमीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा जान पड़ता है कि झाड़ी और कबाड़ में काफी पहले दबा दिए गए विस्फोटक उपकरण में धमका हुआ.’ अमीन ने कहा, ‘इस विस्फोट में पिता और पुत्र घायल हो गए जो बाइक से जा रहे थे. एक अन्य व्यक्ति जो कार से जा रहा था, वह भी घायल हो गया.’ पुलिस विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने में जुटी है.