तमाम चेतावनियों और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करने की सरकार की सख्ती के बावजूद एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश के 35 फीसदी वयस्क तंबाकू सेवन करते हैं. आश्चर्यजनक रूप से 25.8 फीसदी लड़कियां 15 वर्ष की उम्र से पहले ही तंबाकू का किसी न किसी रूप में सेवन शुरू कर देती हैं.
वैश्विक वयस्क तंबाकू उत्पादन सर्वेक्षण, 2010 की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 35 फीसदी वयस्क तंबाकू का किसी न किसी स्वरूप में सेवन करते हैं और इनमें से 48 फीसदी पुरुष हैं, जबकि 2.9 फीसदी महिलाएं हैं.
रिपोर्ट आश्चर्यजनक रूप से यह खुलासा करती है कि तंबाकू उत्पादों पर चित्रमय चेतावनी, नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पाबंदी होने के बावजूद तंबाकू उत्पादों का सेवन शुरू करने की औसत उम्र 17.8 वर्ष देखी गयी है, जबकि 25.8 फीसदी लड़कियां तो 15 वर्ष की उम्र से पहले ही तंबाकू का किसी न किसी रूप में सेवन करने लग जाती हैं.
यह रिपोर्ट जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सिर्फ भारत में ही हर वर्ष आठ से 10 लाख लोगों की तंबाकू के सेवन के कारण मौत हो जाती है. विकसित देशों में कड़े प्रतिबंधों के चलते अब तंबाकू उत्पाद बेचने के लिये कंपनियों का ध्यान भारत जैसे विकासशील देशों की ओर है.