मुंबई में पुलिस के एक स्टिंग ऑपरेशन से समूचे राज्यभर में हड़कंप मचा हुआ है. कैमरे में रिश्वत लेते पकड़े पैंतीस पुलिसवालों पर तुरंत कार्रवाई की गई है. एक मकान की मरम्मत का ठेका लेने वाले ठेकेदार के एक दोस्त ने ये स्टिंग ऑपरेशन किया था.
स्टिंग ऑपरेशन करने वाले शख्स कासिम खान के मुताबिक चेंबूर के ठक्करबापा कॉलोनी में जब कमरे की मरम्मत शुरू हुई तो रिश्वत मांगने के लिए पुलिस वालों की लाइन लग गई. एक नहीं पूरे 35 पुलिसवालों ने रिश्वत वसूली. आज तक ने इस स्टिंग ऑपरेशन को दिखाया है, हालांकि चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन नहीं किया है.
मकान के मरम्मत का ठेका लेने वाले शख्स के दोस्त ने पूरे रिश्वत कांड को खुफिया कैमरे में कैद किया है. इसलिए इसकी प्रामाणिकता आज तक चैनल या वेबसाइट सत्यापित नहीं कर सकते.
बीएमसी के मुताबिक चेंबूर के ठक्करबापा कॉलोनी के जिस कमरे की मरम्मत चल रही था उसकी ऊंचाई तय सीमा से अधिक है. इसलिए 4 अप्रैल को बीएमसी ने आकर कमरे को गिरा भी दिया. जाहिर है, पुलिस वाले पैसे लेकर अवैध काम से आंख मूंद रहे थे.