आपको जानकर शायद हैरत हो कि भारतीय रेलवे के कुल 35,437 पुल 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के पुलों की संख्या 1,38,912 है जिनमें से 35,437 पुल 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. उन्होंने कहा बहरहाल, पुल की उम्र का पुल की वास्तविक स्थिति से कोई सीधा संबंध नहीं होता. उन्होंने बताया कि सभी पुलों का साल में दो बार, मानसून से पहले और मानसून के बाद निरीक्षण किया जाता है.
5 साल में 4338 पुलों की मरम्मत की गई
मनोज सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा एक निश्चित अवधि के बाद अधिकारी पुलों का विस्तृत निरीक्षण भी करते हैं. सिन्हा ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जरूरत के मुताबिक पुलों की मरम्मत की जाती है. पिछले पांच साल के दौरान भारतीय रेल पर 4338 पुलों की मरम्मत या उनका पुनर्निर्माण किया गया है. एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि रेलवे में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है और मंत्रालय ने अगले पांच साल में 8.59 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है.
सिन्हा ने बताया कि साल 2014-15 में किए गए अध्ययन के मुताबिक, भूमि अधिग्रहण में देरी की वजह से रेलवे की 73 परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं.