scorecardresearch
 

मुंबई में 'माई नेम...' का विरोध, 36 शिवसैनिक गिरफ्तार

मुंबई के मुलुंड में शिवसैनिकों ने एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की है और 'माई नेम इज खान' के पोस्‍टर को जलाकर इस फिल्‍म के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे 36 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X

मुंबई के मुलुंड में शिवसैनिकों ने एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की है और 'माई नेम इज खान' के पोस्‍टर को जलाकर इस फिल्‍म के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे 36 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

इससे पहले फिल्‍म निर्देशक करन जौहर मुंबई के पुलिस आयुक्‍त से मुलाकात कर फिल्‍म के प्रदर्शन के विषय में बात की. करण जौहर ने संवाददाताओं से बताया कि मुंबई पुलिस ने फिल्‍म को सुरक्षित प्रदर्शित करने के संबंध में आश्वासन दिया है. करन ने कहा कि पुलिस आयुक्‍त ने हमें व्यक्तिगत आश्वासन दिया है कि सब कुछ ठीक होगा और प्रत्येक थियेटर में सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. मैं इस संबंध में पूरी तरह से आश्वस्त हूं. जौहर की फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होगी.

फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के अभिनेता शाहरुख खान द्वारा आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल करने की वकालत करने के बाद से यह फिल्म शिवसेना के निशाने पर आ गई है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शुरूआत में इस फिल्म का मुंबई में प्रदर्शन न होने देने की बात कही थी, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया.

Advertisement

यह फिल्म अमेरिका में 9/11 की घटना के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ फिल्‍म अभिनेत्री काजोल ने भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement