scorecardresearch
 

हैती भूकंप में संयुक्त राष्ट्र के 36 लोगों के मौत की पुष्टि

हैती में आये भूकंप में 19 सैनिक सहित संयुक्त राष्ट्र के 36 लोगों की मौत हो चुकी है और संयुक्त राष्ट्र के करीब 160 लोग लापता हैं. हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षण मिशन के प्रवक्ता डेविड विमहर्स्ट ने 19 सैनिकों, चार पुलिस अधिकारियों और 13 असैन्य स्टाफ सदस्यों की मौत की पुष्टि की.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने आज कहा कि हैती में आये भूकंप में 19 सैनिक सहित संयुक्त राष्ट्र के 36 लोगों की मौत हो चुकी है और संयुक्त राष्ट्र के करीब 160 लोग लापता हैं. हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षण मिशन के प्रवक्ता डेविड विमहर्स्ट ने 19 सैनिकों, चार पुलिस अधिकारियों और 13 असैन्य स्टाफ सदस्यों की मौत की पुष्टि की.

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करते हुए विमहर्स्ट ने कहा कि 160 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें 19 पुलिसकर्मी भी लापता हैं.

उधर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने हैती की सरकार के अनुरोध पर यहां से हैती जाने वाले विमानों पर रोक लगा दी है क्योंकि हैती में विमानों के उतरने के लिए कोई जगह नहीं है और वापसी के लिए ईंधन की दिक्कत है.

Advertisement
Advertisement