आतंकवादियों के निशाने पर इस वक्त 36 वीवीआईपी हैं. लश्कर और जैश ने इनकी लिस्ट तैयार कर ली है. इन 36 वीवीआईपी लोगों की लिस्ट में बड़े नेता और फिल्मस्टार भी शामिल हैं.
खुफिया एजेंसी आईबी ने इस संबंध में सभी राज्यों के डीजीपी को चिठ्ठी लिखी है. इन वीवीआईपी लोगों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान में बाकायदा फोटो दिखाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. इस साजिश में पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी टॉर्च, कैमरे और खिलौनों से हमला कर सकते हैं. इस वक्त पीओके में करीब ढाई हजार आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. आईबी के अनुसार पिछले सात महीने में घुसपैठ की 60 बार कोशिश की गयी.