राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में एक दिन में डेंगू का सबसे ज्यादा मामला आज दर्ज किया गया. आज डेंगू के 36 मामले सामने आए जिससे कुल संख्या 384 हो गई.
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2009 में इस समय तक सिर्फ तीन मामले आए थे . वर्ष 2008 एवं 2007 में यह संख्या क्रमश: 55 और 12 थी. नगर निकाय ने कहा कि इस मौसम में डेंगू से एक मौत की पुष्टि हुई है जबकि तीन संदिग्ध मौत हुई. निजी अस्पताल इससे कहीं ज्यादा संख्या बता रहे हैं.
एमसीडी के मुताबिक कल से 36 नये मामले सामने आए जिनमें से 14 एनडीएमसी इलाके से आए हैं. इसने कहा कि सात मामले एमसीडी के दक्षिणी इलाके से आए हैं जबकि मध्य क्षेत्र से चार मामले आए हैं.
अब तक 384 मामलों में से 294 एमसीडी इलाकों से हैं, 62 एनडीएमसी इलाके से और बाकी नगर के अन्य हिस्सों एवं बाहरी मामले हैं. एमसीडी के दक्षिण इलाके में सबसे ज्यादा 81 मामले सामने आए हैं जिसके बाद मध्य क्षेत्र से 79 मामले हैं