देश की खुफिया एजेंसियां इस बात पर खुश हैं कि इंडियन मुजाहिदीन के कथित मुख्य सरगना यासीन भटकल को गिरफ्तार कर उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है. लेकिन देश में आतंकवाद की चुनौती इससे कहीं बड़ी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में 36 आतंकवादी संगठन और 9 अलगाववादी संगठन काम कर रहे हैं.
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि खुफिया संस्थाओं से मिली जानकारी के मुताबिक देश में चलने वाली ज्यादातर आतंकवादी कार्रवाई अक्सर विदेश में, खासकर पाकिस्तान में बैठे, आतंकवादी संगठनों के इशारे पर अंजाम दी जाती हैं. पाकिस्तान में बैठे भारत के आतंकवादी संगठनों के आका संगठन इन आतंकवादियों को रहने की जगह, पैसा, ट्रेनिंग और हथियार मुहैया कराते हैं.
मंत्री ने स्वीकार किया कि अब केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी अलगाववादी-आतंकवादी सक्रिय हो रहे हैं.