आजमगढ़ के अहरौला थाना इलाके के समसाबाद तकिया गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बच्चे बकरीद की खुशियां मनाने घर से पैसा लेकर गांव के ही बाजार में खाने पीने के लिए निकले थे.
हुआ यूं कि ज्यादातर लोगों ने चाट की दुकान से चाट खाई इसके बाद कुछ लोगों की हालत खराब होने लगी. देखते ही देखते गांव में 37 लोगों की हालत खराब हो गई और गांव के त्यौहार का माहौल गमगीन हो गया.
जब बीमार लोगों को नजदीक के स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया तो वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला. इसके बाद मरीजों को लेकर दस किलोमीटर दूर फूलपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज कराना पड़ा. इस बात को लेकर भी लोगों में रोष था. इस मामले में अबतक कुल 37 लोग बीमार हैं. जिसमें औरतें बच्चे और व्यस्क भी हैं.
इस मामले में पुलिस ने उस चाट वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है.
एसडीएम सदर ने बताया, ‘अहरौला ब्लॉक के समसाबाद में चाट खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए. उन्हें यहां इलाज के लिए लाया गया है. इनकी अब हालत ठीक है और उस चाट वाले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.’