राजधानी में गुरुवार को 38 और लोगों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि के साथ इस मौसम में दिल्ली में डेंगू के पीड़ितों की संख्या 1326 हो गई. ये सभी 38 मामले तीनों नगर निगमों में पाए गए.
इस मौसम में अबतक डेंगू से तीन बच्चों की मौत हुई है. डेंगू के एक हजार 326 मामलों में से 11 मामले दिल्ली से बाहर से आए हैं.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में डेंगू के सबसे अधिक 495 मामले, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 446 मामले और पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 327 मामले सामने आए हैं. बाकी मामले एनडीएमसी और दिल्ली छावनी इलाकों में सामने आए हैं.