पश्िचम बंगाल के बर्दवान जिला स्थित कलना इलाके में एक बार फिर रेप की घटना को अंजाम दिया गया. कलना में एक 38 वर्षीय महिला के साथ रेप किया गया और इसका विरोध करने पर महिला और उसकी बेटी को पीटा भी गया.
बताया जाता है कि पिछले रविवार के दिन 38 वर्षीय महिला अपनी बेटी के साथ घर पर थी. मध्यरात्रि में जब महिला शौच के लिए निकली तभी उसके पड़ोसी युवक राम बेसनब ने पहले तो उसके साथ बलात्कार किया फिर उसके साथ मारपीट करने लगा. महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी 16 वर्षीय बेटी और आरोपी के घरवाले बाहर निकले तो सभी ने मिलकर बेटी और महिला को पीटा.
पीडि़त महिला ने बताया कि अगले दिन उसे यह कहकर चुप कराया गया कि इसकी सुनवाई सालिसी सभा (कंगारू कोर्ट) में की जाएगी. कई दिन बीत जाने के बाद जब सालिसी सभा नहीं बैठी तब महिला ने पूर्वस्थली थाने में इस घटना की एक लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.