JNU स्पेशल सेल ने देशविरोधी नारे लगाने वाले कुछ लोगों की पहचान की है. इनमें से 4-5 लोग जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
स्पेशल सेल ने जिनकी पहचान की है उनमें से ज्यादातर बाहरी लड़के बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल ने तमाम वीडियो और कई लोगों से पूछताछ करने के बाद कुछ लोगों की पहचान की है.
बता दें कि 9 फरवरी को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में संसद हमले के आरोप में फांसी पाए अफजल गुरु की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में कुछ छात्रों पर देशविरोधी नारे लगाने का आरोप है. इस मामले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्या जमानत पर जेल से बाहर हैं.