scorecardresearch
 

बांदा रेप केस में पुलिस के 4 आला अफसर निलंबित: मायावती

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी द्वारा दलित लड़की से कथित रूप से बलात्कार के मामले में सीबीसीआईडी ने गुरुवार को बांदा की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया और अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश कर दी. वहीं, मुख्यमंत्री मायावती ने लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मियों तथा बांदा के जेलर को निलम्बित कर दिया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी द्वारा दलित लड़की से कथित रूप से बलात्कार के मामले में सीबीसीआईडी ने गुरुवार को बांदा की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया और अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश कर दी. वहीं, मुख्यमंत्री मायावती ने लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मियों तथा बांदा के जेलर को निलम्बित कर दिया.

Advertisement

मायावती ने संवाददाताओं को बताया कि बांदा बलात्कार प्रकरण में सीबीसीआईडी ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. साथ ही उसने अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की विवेचना कर रहे पुलिस अधिकारी राधेश्याम शुक्ला के अलावा सम्बन्धित थाने के कार्यवाहक प्रभारी अब्दुल जब्बार, अतर्रा के क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र यादव तथा अपर पुलिस अधीक्षक लालाराम को सीबीसीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि पीड़ित लड़की ने गत 20 दिसम्बर को जेल चिकित्सक को आप बीती सुनाई थी, लेकिन जेलर ज्ञान प्रकाश ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी की बात को गम्भीरता से नहीं लिया. लिहाजा, जेलर को भी शिथिलता बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है. मायावती ने बताया कि राज्य सरकार ने अदालत से इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत से कराने का आग्रह किया है. {mospagebreak}

Advertisement

मायावती ने कहा कि राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल को बांदा बलात्कार प्रकरण की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गए हैं. मुख्यमंत्री कहा, ‘प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही हमने प्रदेश में अन्यायमुक्त, अपराधमुक्त, भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त तथा विकासयुक्त वातावरण बनाने और पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान व्याप्त जंगलराज को खत्म कर कानून का शासन स्थापित करने के लिये कड़े फैसले लिये जिसके अच्छे नतीजे सामने आए.’

मायावती ने कहा, ‘हमारे शासन में कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है और मैंने ऐसा कर दिखाया है. लेकिन इसके बावजूद पिछले दिनों घटित कुछ घटनाओं के सिलसिले में कार्रवाई करने के बावजूद विपक्षी पार्टियां मेरी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.’

उन्होंने कहा, ‘कानपुर बलात्कार प्रकरण की तरह मैंने बांदा कांड की भी सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिये और प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट मिलने पर सख्त कदम उठाते हुए आरोपी बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी तथा तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार करने तथा पीड़ित लड़की को चोरी के मामले में फंसाने में मददगार रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है. जब हमारी कार्रवाई से विपक्षी दलों को यह लगने लगा कि उनके पास अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की गुंजाइश नहीं है तो उन्होंने अनर्गल बयानबाजी शुरू कर दी.’

Advertisement
Advertisement