scorecardresearch
 

गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 50 घायल

असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले में रांगिया के पास रविवार शाम एक संदिग्ध विस्फोट के बाद गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 50 यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X

असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले के रांगिया के निकट रविवार देर शाम संदिग्ध धमाके में गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के छह डिब्बों के पटरी से उतर जाने से करीब 50 ट्रेन यात्री घायल हो गए.

Advertisement

रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में करीब 1000 सवारियां थी जिनमें से अधिकतर पुरी जाने वाले श्रद्धालु थे. ट्रेन शाम पांच बज कर 40 मिनट पर गुवाहाटी स्टेशन से छूटी.

उन्होंने बताया कि रांगिया और घागरापार के बीच धातकुंची में साढ़े आठ बजे के करीब हुए एक धमाके में ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके चलते चार और डिब्बे पलटकर तीन फुट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे.

कामरूप (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक अपूर्वा जीवन बरूआ ने कहा, ‘हम कह नहीं सकते कि यह एक धमाका था या तोड़फोड़ की कोई कार्रवाई. हम जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कह सकते हैं.’ उन्होंने बताया कि घायल 50 यात्रियों में से 10 गंभीर रूप से घायल हैं.

सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने पहुंच कर क्षेत्र की चारो ओर से घेरेबंदी कर दी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुवाहाटी से रात 10 बजे चिकित्सा संबंधी राहत के लिए एक आपातकालीन वैन को मौके पर भेजा गया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमन्त विश्व शर्मा ने गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल और कामरूप (ग्रामीण) जिले के रांगिया सदर अस्पताल को, घायलों के उपचार संबंधी इंतजाम के बाबत निर्देश दिया है.

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के यात्रियों का कहना है कि पटरी से उतरने से पहले डिब्बे बुरी तरह से हिल उठे.

गुवाहाटी में दो हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है जिसका नंबर 0361-2731621 और 0361-2731622 है जबकि रांगिया में हेल्पलाइन सेवा का नंबर 03621-240238 है.

इसी बीच घटना स्थल पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते को पटरी के किनारे काफी लंबा फ्यूजवायर मिला है जो धातकुंची के निकट के जंगल के जाकर लुप्त हो गया है. बम निरोधक दस्ते ने इसे हटा दिया है. बम निरोधक दस्ते का कहना है कि पटरी पर बटन दबाकर धमाका किया गया है.

Advertisement
Advertisement