महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अलग-अलग नक्सली हमलों में एक प्रतिष्ठित नक्सल निरोधी बल के एक कमांडर और दो विशेष पुलिस अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (संचालन) राहुल सेठ ने बताया कि भमरगढ़ तालुक के नारगोंड में कुछ नक्सलियों ने एक पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें सी-60 बटालियन का एक कमांडो चिन्न मेंटा मारा गया जबकि अल्लापल्ली तालुका के बेजुरपल्ली इलाके में तीन अन्य पुलिसकर्मी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए.
पुलिस ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल सुरेंद्र पठान, सुधाकर और पुंगती :दोनों एसपीओ: के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से शहीद पुलिसकर्मियों के शव और घायलों को गढ़चिरौली लाया गया. घायलों को गढ़चिरौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने दूसरे मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया लेकिन उनका शव बरामद नहीं हो पाया है. इससे पहले नारगोंडा के मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए थे जिनके बारे में सेठ ने बताया कि वे शीर्ष कार्यकर्ता जान जान पड़ते हैं. पुलिस ने उनके पास से ए के 47 बरामद किए हैं.