scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 4 की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के दौरान हिंसा, बूथ पर कब्जा करने आदि की छिटपुट घटनाएं सामने आईं जिनमें चार लोगों की मौत हो गई. करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के दौरान हिंसा, बूथ पर कब्जा करने आदि की छिटपुट घटनाएं सामने आईं जिनमें चार लोगों की मौत हो गई. करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Advertisement

दक्षिण 24 परगना में जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के माया हाउली गांव स्थित एक मतदान केंद्र पर देर शाम साढ़े आठ बजे मतदान चल ही रहा था और कतार में खड़े एक युवक को गोली मार दी गई.

पुलिस ने बताया कि अमल हलदर एक जवान के पास कुछ पूछने के लिए गया लेकिन उसने गोली चलाकर उसे मार दिया. एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने युवक के अपना समर्थक होने का दावा किया है. सूत्रों ने बताया कि इसमें भाषा की समस्या होना कारण हो सकता है. इसके बाद वहां मतदान रोक दिया गया.

पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे 24 उत्तर परगना जिले में देगंगा पुलिस थाना क्षेत्र के इजाजपुर में शेख अनवर हुसैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया कि हुसैन कांग्रेस कार्यकर्ता था जिसकी माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी.

Advertisement

दक्षिण-24 परगना के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि जिले के उस्ती थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोरापाई में तृणमूल कांग्रेस समर्थक सनत घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
Advertisement