बगदाद और उत्तरी इराक में रविवार को बम से किए गए हमले में फुटबाल खेल रहे तीन खिलाड़ियों सहित चार लोगों की मौत हो गई.
आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर न होने की शर्त पर बताया कि सड़क किनारे हुए दो बम विस्फोटों में तीन युवकों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. मारे गए युवक धमाके के वक्त दक्षिणी बगदाद के पड़ोसी क्षेत्र जिहाद में फुटबाल खेल रहे थे.
एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने बताया कि बगदाद से 230 किलोमीटर दूर नाइनवेह प्रांत के कैयारा में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में एक पुलिस कर्मी हलाक हो गया.