यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक जबरदस्त दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि एक शख्स घायल हो गया. घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. ये सभी लोग गाज़ियाबाद पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी थे. सभी लोग लखनऊ से आ रहे थे.
हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार गाड़ी का टायर अचानक फट गया और गाड़ी पलट गई.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये कोई पहला हादसा नहीं है. जब से ये एक्सप्रेस-वे खुला है, लगातार हादसे हो रहे हैं. 15 अगस्त को एक्सप्रेस-वे की शुरुआत के बाद सिर्फ 14 दिनों में ही सात लोगों की मौत हो गई थी.
दरअसल एक्सप्रेस-वे का एक बड़ा हिस्सा सीमेंट से बना है, जिस पर टायर ज्यादा गर्म होते हैं. रफ्तार के दीवाने यहां अपनी स्पीड पर काबू नहीं रख पाते, जिससे गाड़ियों के टायर फट जाते हैं.