scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में चार लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक जबरदस्त दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि एक शख्स घायल हो गया.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक जबरदस्त दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि एक शख्स घायल हो गया. घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. ये सभी लोग गाज़ियाबाद पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी थे. सभी लोग लखनऊ से आ रहे थे.

Advertisement

हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार गाड़ी का टायर अचानक फट गया और गाड़ी पलट गई.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये कोई पहला हादसा नहीं है. जब से ये एक्सप्रेस-वे खुला है, लगातार हादसे हो रहे हैं. 15 अगस्त को एक्सप्रेस-वे की शुरुआत के बाद सिर्फ 14 दिनों में ही सात लोगों की मौत हो गई थी.

दरअसल एक्सप्रेस-वे का एक बड़ा हिस्सा सीमेंट से बना है, जिस पर टायर ज्यादा गर्म होते हैं. रफ्तार के दीवाने यहां अपनी स्पीड पर काबू नहीं रख पाते, जिससे गाड़ियों के टायर फट जाते हैं.

Advertisement
Advertisement