उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों की शांति के बाद बुधवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. बीती रात दो पड़ोसी गांव के लोगों के बीच हुई हिंसा में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मदपुरसिंह और हुसैनपुर गांव के लोगों के बीच संघर्ष हुआ. घटना के बाद प्रशासन ने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है.
ऐसे भड़की हिंसा
मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया, 'मोहम्मदपुर गांव में एक किसान खेत में अपनी ट्यूबवेल पर काम कर रहा था. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हुसैनपुरा के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. हमले से वो बचकर वह अपने गांव पहुंचा और गांव वालों को इकट्ठा करके सारी बात बताई. गांव वालों ने आरोपी लोगों को घेर लिया और उनकी हत्या कर दी.' हालांकि गांव वालों का कहना है कि पीएसी के लोग भी इसमें शामिल थे.
पुलिस के फूले हाथ-पांव
इसके अलावा एक और घटना हुई जब हुसैनपुरा गांव में एक दंपति को हमला करके मार डाला गया. इसकी सूचना पाकर पुलिस और आरएएफ और पीएसी मौके पर पहुंची. बाद में मेरठ जोन के आईजी बृजभूषण शर्मा, डीआईजी सहारनपुर एम अशोक, डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने भी देर रात मुज़फ्फरनगर में डेरा डाल दिया है.
हालात बेकाबू होने से बचाने के लिए RAF और PAC के अलावा पुलिस बल बुला लिया है. गांव वालों का आरोप है कि मारे गए तीनों लोग बदमाश हैं और उन्हें पीएसी के लोगों ने मारा, लेकिन बेकसूर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है.
एक महीने पहले ही इस जिले में सांप्रदायिक हिंसा में करीब 60 लोग मारे गए थे. हिंसा की ताजा घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.