पुणे के जंगली महाराज रोड में 4 धमाके की खबर है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाके कम तीव्रता वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि इस धमाके में 2 व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पुलिस ने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस और बम जांच एवं निष्क्रिय दस्ते घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला है महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल ने कहा, ‘इस समय इस बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वे इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.’
फरवरी 2010 में पुणे शहर में जर्मन बेकरी के बाहर हुए बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) सत्यपाल सिंह ने कहा, ‘पहला विस्फोट बालगंधर्व थिएटर के पास शाम सात बजकर 27 मिनट पर हुआ जबकि बाकी विस्फोट उसके बाद हुए लेकिन उनका सही समय अभी स्पष्ट नहीं है.’ उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पांचवीं जगह विस्फोटक सामग्री के पाये जाने और उसे निष्क्रिय किये जाने की जानकारी नहीं है. पुणे के पुलिस आयुक्त गुलाबराव पोल ने कहा, ‘सभी मामूली विस्फोट हैं. जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस चौकस है और अपना काम कर रही है.’
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पुणे में चार धमाके होने की खबर है. एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका बयान दर्ज किया जा रहा है.
ये सभी विस्फोट शाम आठ बजे के करीब हुए. इसमें से एक व्यस्ततम जंगली महाराज रोड पर रंगधारा आडिटोरियम के पास बाल गंगाधर चौक पर हुआ. दूसरा विस्फोट मैकडोनाल्ड की दुकान के पास कचरे के ढेर में हुआ. इन दोनों स्थानों पर शाम 7.30 बजे के करीब हुआ. तीसरा विस्फोट इसी इलाके में देना बैंक के पास हुआ. चौथा विस्फोट इसी रोड पर गरवारे चौक पर एक साइकिल में हुआ.
पुणे पुलिस ने भी 4 धमाकों की पुष्टि की है और कहा है कि दो जिंदा बम मिले जिन्हें डिफ्यूज कर दिया गया. साथ ही यह भी पता चला है कि धमाकों में डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ है.
पुणे के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इसमें कोई आतंकी साजिश नजर नहीं आ रही और यह लोगों को डराने के लिए शरारती तत्वों की कारस्तानी है. घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है. पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है.
कहां कहां हुए धमाके?
- पहला धमाका बालगंधर्व थियेटर के पास
- दूसरा धमाका मैकडॉनल्ड के पास
- जेएम रोड पर तीसरा धमाका
- गरवारे चौक पर चौथा धमाका
बताया जा रहा है कि आज ही देश के नए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पुणे जाना था लेकिन वह किसी कारण से नहीं गए. यह आतंकियों के मजबूत हो रहे मंसूबे को बताने के लिए काफी है.
महाराष्ट्र के साथ दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन धमाकों और गुरुवार को राखी का त्योहार होने के कारण दिल्ली की सीमा सील कर दी गई है.
दिल्ली और मुंबई से एनआईए की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. इस धमाके के बाद 14 शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में भी विशेषकर जंतर-मंतर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार एनआईए और एनएसजी को सतर्क कर दिया गया है.
पुणे धमाकों के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता शानवाज हुसैन ने कहा कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर सख्त कदम के साथ है. शाहनवाज ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है.