जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना ने मुठभेड़ में मार आंतकवादियों को मार गिराया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह सेक्टर कुपवाड़ा जिले में पड़ता है और यहां पिछले 13 दिनों से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है.
शनिवार सुबह खबर आई कि केरन के फतेह गली में 4 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि मुठभेड़ चल रही है. फतेह गली शाला बाटू से 25 किलोमीटर पश्चिम की तरफ है. मारे गए चार आतंकियों के कब्जे से 6 ए के 47 और 4 पिस्तौल भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि शाला बाटू गांव पर आतंकियों और पाकिस्तानी सेना ने कब्जा कर लिया है और इसी को लेकर भारतीय सेना और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है.
हालांकि, सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह इस मामले को कारगिल की तरह गंभीर नहीं मानते, लेकिन जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उससे संदेश यही मिलता है कि हालात गंभीर हैं.