scorecardresearch
 

जासूसी मामले में चार और अधिकारियों पर शक

सूत्रों के मुताबिक माधुरी गुप्ता अमेरिका की तरफ से भारत को दी जाने वाली गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देती थी. उन्होने भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को लीक की थी.

Advertisement
X

सूत्रों के मुताबिक माधुरी गुप्ता अमेरिका की तरफ से भारत को दी जाने वाली गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देती थी. उन्होने भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को लीक की थी. माधुरी के पाकिस्तानी सेना के तीन वरिष्ठ अफसरों से संबंध थे.

Advertisement

ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि माधुरी ने 26/11 से जुड़ी जानकारी भी लीक की थी. माधुरी उर्दू की अच्छी जानकार थी और उन्होने दुभाषिए के बतौर इसका फायदा उठाया. खुफिया एजेंसियों माधुरी गुप्ता के अलावा चार और अधिकारियों पर भी निगाह रखी जा रही है.

पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्ता पर बेहद संगीन आरोप लग रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि माधुरी ने उन खुफिया जानकारियों को लीक किया, जो भारत को अमेरिका से मिलती थीं. इतना ही नहीं आपको याद होगा कि फरवरी में भारत-पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की बातचीत हुई थी.

इस बातचीत को लेकर भारत की तैयारियों को भी माधुरी ने पहले ही सरहद पार पहुंचा दिया था. माधुरी पर आरोप है कि उसने 26/11 से जुड़ी जांच की अहम जानकारियां भी पाकिस्तान तक पहुंचाईं.

Advertisement
Advertisement