जिले में शुक्रवार रात 2 युवाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 शक्तिशाली विस्फोटक बरामद किये गये.
गिरफ्तार युवकों के नाम का खुलासा नहीं
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंग्लिश बाजार क्षेत्र में एक कार को रोककर की गयी तलाशी में 4 उन्नत विस्फोट आईईडी बरामद किये गये. इन विस्फोटों को पुलिस लाइन खेल मैदान में रखा गया और इन्हें निष्क्रिय करने के लिए बम निष्क्रिय दस्ता पहुंच गया. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया है.