हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके के निजामपेट में चार साल के एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने खेल-खेल के दौरान पॉलीथीन के कवर से अपना सिर रैप कर लिया. दम घुट जाने से उसकी मौत हो गई.
रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची मां
घटना बुधवार की है. चार साल का श्रीयान बेडरूम में खेल रहा था. खेल-खेल में उसने पॉलीथीन सिर और मुंह में बांध ली. इसकी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर उसकी मां बेडरूम में पहुंची. मां ने पॉलीथिन निकालनी चाही, लेकिन वह बुरी तरह से फंस चुकी थी. श्रीयान बेहोश हो गया था.
इलाज के दौरान मौत
आनन-फानन में घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और ऑक्सीजन देने की कोशिश की गई. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इसके पहले मार्च में मुंबई में इसी तरह चार साल के बच्चे की दम घुटकर मौत हो गई थी. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह वहां खड़ी गाड़ी में घुस गया और लॉक हो गया. सांस न ले पाने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, साल 2014 में भोपाल में कार में लॉक हो जाने पर ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई थी.