आप मोदी सरकार को सुझाव देना चाहते हैं या फिर भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालय के प्रोजेक्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो अब ये संभव है. लगातार डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने में जुटी मोदी सरकार ने इसके लिए एक खास वेब पोर्टल लॉन्च किया है. पिछले 4 सालों के दौरान इस पोर्टल से केंद्र सरकार ने न सिर्फ आम लोगों को अपनी योजनाओं की जानकारी दी है, बल्कि जन भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया है.
मोदी सरकार ने Mygov.in पोर्टल लॉन्च किया है. सरकार ने इस पोर्टल को दो चीजों को ध्यान में रखकर शुरू किया है. एक, इसके जरिये वह अपनी योजनाओं, उपलब्धियों और अन्य चीजों की जानकारी आम जनता के साथ बांटती है. दूसरी तरफ, सरकार के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में शामिल होने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है. इसके लिए उन्हें बाकायदा इनाम भी दिया जाता है.
सरकार के साथ पैसे कमाने का मौका है ये पोर्टल
मोदी सरकार इस पोर्टल पर आए दिन नये-नये आयोजन करती रहती है. सरकार पेंटिंग कॉम्पीटिशन, लोगो डिजाइनिंग, टैग लाइन लेखन समेत अन्य इसी तरह के आयोजन करती है. इन आयोजनों में जीतने वालों को न सिर्फ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है. बल्कि लाखों रुपये के इनाम भी बांटे जाते हैं. अगर आप भी मोदी सरकार के साथ मिलकर सरकार के लिए काम करना चाहते हैं. इसके साथ ही नकद इनाम भी कमाना चाहते हैं, तो इस पोर्टल के एड्रेस को याद रखिये.
'मन की बात' की शुरुआत भी यहीं से
हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' करते हैं, तो इसकी सूचना यहां दी जाती है. यही नहीं, इस पोर्टल पर आपको ये मौका भी दिया जाता है कि आप मन की बात के लिए अपने सुझाव भी दें. अगली बार जब आप चाहें कि 'मन की बात' में आपके विचार पर पीएम मोदी बात करें, तो आप इस पोर्टल पर पहुंचकर अपना सुझाव दे सकते हैं.
Mygov.in पोर्टल पर एक सेक्शन 'ऑपन फॉरम' है. यहां आप बेहिचक अपनी बात रख सकते हैं. यहां पर आए दिन भ्रष्टाचार, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था और अन्य कई मोर्चों पर विचार व सुझाव मांगे जाते हैं. यहां आप अपने विचार रख सकते हैं और दूसरों के साथ किसी विषय पर चर्चा भी कर सकते हैं.
अगली बार जब आप मोदी सरकार के काम में अपनी भागीदारी चाहें, तो उसके लिए आप इस पोर्टल का रुख कर सकते हैं. यहां आप न सिर्फ सरकार को सुझाव दे सकेंगे, बल्कि आयोजनों में हिस्सा लेकर इनाम जीतने का मौका भी पा सकेंगे.