असम के बाकसा जिले में रविवार को चार युवकों के शव बरामद होने से तनाव उत्पन्न हो गया. यह जिला बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) का एक हिस्सा है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि चारों शव जिले के बगनपारा थाने के अंतगर्त गेरुआ आश्रम गांव से बरामद किए गए. चारों पर जख्म के गहरे निशान हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे मंशा व इस वारदात में संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए हमारी छानबीन जारी है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को धान के खेत में पड़े देखा. उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिछली रात घर से बुलाया और हत्या कर दी.
बाकसा जिला कोकड़ाझाड़, चिरांग और उदालगुड़ी के साथ बीटीएडी का हिस्सा है. यह क्षेत्र पिछले साल बोडो और बांग्लाभाषी मुस्लिम बाशिंदों के बीच अब तक के सबसे विद्रूप नस्ली हिंसा का गवाह बन चुका है. इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब पांच लाख लोगों को विस्थापन की मार झेलनी पड़ी थी.