जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को बारातियों को ले जा रही एक बस उफनती नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार 40 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बारातियों को ले जा रही बस पर गुरुवार सुबह चालक का नियंत्रण नहीं रहा और वह राजौरी जिले के नौशेरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर लाम नदी में गिर गई. अधिकारी ने कहा, 'छह यात्री अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, जबकि 40 लोग उफनती नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए.' शवों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से राज्य में बाढ़ की स्थिति और राजौरी दुर्घटना पर बात की. राजनाथ सिंह ने शुक्रवार से शुरू होने वाली अपनी यात्रा टाल दी है.
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अप्रत्याशित बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया है.