scorecardresearch
 

बर्दवान में एक मकान से 40 हथगोले बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के एक मकान से एक बोरी बरामद की है, जिसमें 40 हथगोले रखे हुए थे. बीते दो अक्तूबर को ही बर्दवान में एक धमाका हुआ था, जिसमें बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन की कथित संलिप्तता मानी जा रही है.

Advertisement
X
बर्दवान में पिछले दिनों हुआ था ब्‍लास्‍ट
बर्दवान में पिछले दिनों हुआ था ब्‍लास्‍ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के एक मकान से एक बोरी बरामद की है, जिसमें 40 हथगोले रखे हुए थे. बीते दो अक्तूबर को ही बर्दवान में एक धमाका हुआ था, जिसमें बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन की कथित संलिप्तता मानी जा रही है.

Advertisement

एनआईए अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के जांच अधिकारियों ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ रेजाउल करीम नाम के एक शख्स के मकान की तलाशी ली और वहां से हथगोले बरामद किए. यह बरामदगी उस वक्त हुई जब जांच अधिकारी खागरागढ़ के पास बादशाही रोड पर माथपारा में रेजाउल के मकान की तलाशी ले रहे थे. दो अक्तूबर को खागरागढ़ में ही दुर्घटनावश धमाका हुआ था, जिसमें दो लोग मारे गए थे.

बर्दवान में पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान एनआईए अधिकारियों ने कुछ बोरियां देखीं, जिसमें से एक हथगोला जमीन पर गिर गया. मामले में एनआईए का सहयोग कर रहे एनएसजी के जवानों को तुरंत बुलाया गया. जवानों ने खोजी कुत्तों की मदद से कम से कम 40 हथगोले बरामद किए. पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दी है. रेजाउल दो अक्तूबर के धमाके के बाद से ही फरार है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से.

Advertisement
Advertisement