झारखण्ड के गढ़वा जिले में पुलिस ने एक कार्रवाई कर 40 बारूदी सुरंगें बरामद की. इसके साथ-साथ दो नक्सली बंकर एवं प्रशिक्षण केन्द्रों को भी नष्ट कर दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस ने गढ़वा जिले से 40 बारूदी सुरंगें बरामद की है और दो नक्सली बंकर एवं प्रशिक्षण केन्द्रों को भी नष्ट किया है.’
अधिकारी के अनुसार लातेहार और गढ़वा जिले की सीमा से लगे सानिया जंगल में पिछले एक सप्ताह से नक्सल विरोधी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने बंकरों से पांच हथगोले, दो पिस्तौल, एक राइफल और फ्यूज वायर भी जब्त किया है.