स्वाइन फ्लू से पिछले 24 घंटे में 40 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की तादाद 1,115 तक पहुंच गई. जबकि प्रभावितों का आंकड़ा 20,000 के पार हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एच1एन1 वायरस से एक मार्च तक 20,795 लोग प्रभावित हो चुके हैं.
दिल्ली तथा उत्तरी क्षेत्रों में बारिश के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह कह पाना कठिन है कि बारिश का स्वाइन फ्लू की घटनाओं पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि गुजरात में स्वाइन फ्लू से 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक इससे 4,614 लोग प्रभावित हुए.
राजस्थान में छह और मौत के मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल 267 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,610 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं. मध्यप्रदेश में वायरस से 160 लोगों की जान गई है और 1,054 लोग बीमार पड़े. महाराष्ट्र में 152 लोगों की मौत हो गई और 1789 मामले सामने आए.
तेलंगाना और पंजाब में क्रमश: 57 और 44 लोगों की जान गई. कर्नाटक में भी स्वाइन फ्लू से 46 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में 10 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को 111 नए मामले सामने आए, जिससे इस बीमारी से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 3110 पर पहुंच गया.
अप्रत्याशित बारिश से दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वाइन फ्लू पर एक आपात समीक्षा बैठक की और सभी संबंधित अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. सत्येंद्र जैन ने बताया, 'स्वाइन फ्लू पर मैंने एक समीक्षा बैठक की. दवा की कोई कमी नहीं है और सुविधाओं का भी जायजा लिया गया है. हमने स्वाइन फ्लू के लिए संबंधित अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा है.'
पश्चिम बंगाल में स्वाइन फ्लू से कुल 134 लोग प्रभावित हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान तीन पॉजिटिव मामले सामने आए. हरियाणा (22 मौत), आंध्रप्रदेश (14), हिमाचल प्रदेश (8), जम्मू कश्मीर और केरल (प्रत्येक में सात) जैसे राज्यों में भी बीमारी का प्रकोप बना हुआ है.
- इनपुट भाषा से