scorecardresearch
 

लोकायुक्त ने की एक और मंत्री को हटाने की सिफारिश

उतर प्रदेश के लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बहुजन समाज पार्टी सरकार के एक और मंत्री रतन लाल अहिरवार को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की है.

Advertisement
X

Advertisement

उतर प्रदेश के लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बहुजन समाज पार्टी सरकार के एक और मंत्री रतन लाल अहिरवार को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की है.

राज्य सरकार में अंबेडकर ग्रामीण समग्र विकास विभाग के राज्यमंत्री रतन लाल अहिरवार पर विधायक निधि का दुरूपयोग, आय से अधिक सम्पत्ति और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.

लोकायुक्त एन.के.मेहरोत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि अहिरवार पर आरोप सही पाए जाने के बाद मैंने मुख्यमंत्री मायावती को उन्हें हटाने की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट सोमवार रात भेज दी.

अहिरवार से पहले लोकायुक्त की सिफारिश पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते चार मंत्री रंगनाथ मिश्रा, अवधपाल सिंह यादव, राजेश त्रिपाठी और बादशाह सिंह को मुख्यमंत्री मायावती पद से हटा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement