शोएब मलिक को अपना शौहर बताने वाली आयशा कि शिकायत के बाद पुलिस ने मलिक से पूछताछ की. यह पूछताछ करीब दो घंटे तक चली. शोएब मलिक ने पुलिसिया पूछताछ में कहा कि उन्होंने आयशा सिद्दीकी से फोन पर निकाह किया था. पुलिस ने पूछताछ के दौरान शोएब पर सवालों की झड़ी लगा दी. एसीपी रविंद्र रेड्डी ने इस दौरान शोएब से 40 से ज्यादा सवाल पूछे. पूछताछ के दौरान कमरे में सानिया मिर्जा परिवार के वकील भी मौजूद थे.
आजतक के हाथ शोएब से किए सवाल जवाब लगे है जो इस प्रकार हैं.
प्रश्नः आप हैदराबाद में आयशा सिद्दीकी के घर में कितनी बार ठहरे है?
उत्तरः तीन बार.
प्रश्नः आप सानिया मिर्जा के हैदराबाद स्थित घर पर कितनी बार ठहरे हैं?
उत्तरः यह पहली बार है.
प्रश्नः क्या आपने आयशा नाम की लड़की से 2002 में निकाह किया है?
उत्तरः हां. हमारा निकाह फोन पर हुआ था.
प्रश्नः क्या आपने निकाह से पहले आयशा से मुलाकात की थी?
उत्तरः नहीं, मैंने सिर्फ उनकी तस्वीर देखी थी.
प्रश्नः निकाह के बाद आपने आयशा से कब मुलाकात की?
उत्तरः मैंने अब तक उनसे मुलाकात नहीं की.
प्रश्नः क्या आपने अपनी पत्नी से मुलाकात करने की कोशिश की थी?
उत्तरः मैं अपने ससुराल तीन बार गया था लेकिन उनसे नहीं मिल सका.
प्रश्नः माहा ही आयशा है इसकी जानकारी आपको कब मिली?
उत्तरः मेरे जीजा इमरान जाफर ने मुझे 2005 में इसकी जानकारी दी.
प्रश्नः क्या यह निकाहनामा पाकिस्तान में बनाया गया था?
उत्तरः मैं सच्चाई नहीं जानता लेकिन यह दस्तखत मेरा नहीं है.